13-01-2022
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी को राष्ट्रभाषा के तौर पर स्वीकार किया और बाद में सरकार ने इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को देखते हुए हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया । हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है | हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है | १४ सितंबर को प्रिसीडियम द्वारका स्कूल के छात्रों ने हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें छात्रों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया| आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत ईश्वर की स्तुति द्वारा की गई | इस मौके पर विद्यार्थियों ने संगीत,नृत्य,कविता -पाठ, भाषण, स्लोगन -लेखन, कहानी आदि गतिविधियों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को बताया l कुछ छात्रों ने कविता के माध्यम से हिंदी भाषा का मान बढ़ाया | छात्रों ने समझा की मातृभाषा हमारे देश की विरासत है, और विश्व में बोली जाने वाली मुख्य भाषाओं में से एक है, यह हमारे देश की संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिंब है । इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने वर्तमान समय में हिन्दी की महत्ता,आवश्यकता को जाना तथा समझा ।